हिमाचल प्रदेश में पहली बार बिलासपुर में एसपी साक्षी वर्मा की अध्यक्षता में एनसीसी की तर्ज पर पुलिस विभाग ने छात्र पुलिस कैडेट एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पांच स्कूलों के 150 पुलिस कैडेटों ने भाग लिया। इस शिविर में पुलिस ने कैडेटों को आधुनिक हथियारों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था। बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पुलिस कैडेट योजना प्रति बिलासपुर जिला के पांच स्कूलों को चिन्हित किया गया है। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इसके अलावा बच्चों को पुलिस स्टूडेंट कैडेटस योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि पुलिस स्टूडेंट कैडेटस योजना के तहत बिलासपुर के पांच स्कूल चयनित किए गए हैं। जिन में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों ने पुलिस कैडेट के रूप में इस मीट में भाग लिया । इन स्कूलों के आठवीं कक्षा के बच्चे विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई है ।
हिमाचल पुलिस किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से निपटने के प्रति है सक्षम
बिलासपुर में आयोजित किए गए एक दिवसीय पुलिस कैडेट शिविर में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गए थी। जिसमें पुलिस कैडेट को उनके बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आधुनिक हथियारों से लैस है। पुलिस जवानों के पास स्वचलित आधुनिक रायफलों से लेकर रॉकेट लांचर तक उपलब्ध हैं। हिमाचल पुलिस देश द्रोही ताकतों को मुहतोड़ उत्तर देने में सक्षम है।
पुलिस स्टूडेंट योजना की बात की जाए यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसमें पूरे देश में पुलिस स्टूडेंट कैडेंटस का गठन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस इनडोर व आउटडोर प्रतियोगिताएं स्कूलों बच्चों के लिए करवा रही है। वहीं, खास बात यह है कि इसमें बच्चों को नशे, टैफिक व अपनी सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे जागरूक किया जा रहा है।