दो दिन पहले बिलासपुर- सोलन जिले की सीमा पर जामली में हुए बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्थानीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचे। पूर्व सीएम ने यहां घायलों को एक-एक कंबल भेंट किया और उनके इलाज के लिए अपने मन से 5-5 हजार रूपए की राशि भेंट की।
गौरतलब है कि मरीजों से मुलाकात करने के साथ- साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हादसे को दुखद करार देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही हादसे में मारे गए 3 लोगों की आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की।