Follow Us:

बिलासपुर: पंचायत प्रधान ने लगाया सरकारी अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

सुनील ठाकुर |

जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत माकड़ी मारकंड की महिला प्रधान तृप्ता कुमारी ने एक सरकारी एंजेसी के परियोजना अधिकारी पर अभ्रद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जबकि वह इस कार्यालय में लोगों के काम को लेकर गई थी। इस अधिकारी ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया। उन्होंने चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन से कहा कि इस अधिकारी को यहां से स्थानांतरित किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए। अन्यथा वह एक हफ्ते के बाद कार्यालय के बाहर लोगों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी।

पंचायत प्रधान तृप्ता कुमारी ने कहा कि वह दो दिन पहले एक सरकारी एजेंसी के कार्यालय में पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिलने वाली सोलर लाईट्स का पता करने के लिए गई थीं। क्योंकि इस एंजेसी द्वारा साथ लगती ग्राम पंचायतों से 20-20 सोलर लाईट्स के प्रस्ताव मंगवाए गए थे। लेकिन उन्हें इस तरह का कोई पत्र नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि जब वह इस अधिकारी के कार्यालय में गई तो उन्होंने पहले उनसे राजनैतिक दल से बारे में पूछा। तो वह एकदम गुस्से में हो गए और उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया।

तृप्ता ने कहा कि वह भी अपनी पंचायत से प्रस्ताव भेजना चाहती हैं। लेकिन इस अधिकारी ने उनकी एक भी नहीं सुनी और कार्यालय से बाहर निकाल दिया। उन्होंने इस अधिकारी पर बीजेपी का एजेंट होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा महिलाओं को सम्मान देने के दावे किए जा रहे हैं। तो दूसरी ओर इस तरह के अधिकारी द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। जबकि वह पंचायत प्रतिनिधि के नाते इस कार्यालय में गई थीं। उन्होंने इस मसले पर प्रदेश सरकार से भी उचित कार्रवाई करने की मांग की है।