Follow Us:

बिलासपुर : विदेश से लौटा युवक कोरोना संदिग्ध, जांच के लिए संपर्क करने पर भी विभाग ने नहीं भेजी एंबुलेंस

एस जम्वाल बिलासपुर |

घुमारवीं उपमड़ल की पंचायत मोरसिघीं के मस्धान में विदेश से लौटा युवक संदिग्ध पाया गया है । यह युवक इसी महीने की आठ तारीख ओमान से घर आया था । जानकारी देते गांव पंचायत उप प्रधान रमेश गर्ग ने बताया कि युवक पिछले लगभग तीन सालों से ओमान मे अपनी सेवाएं दे रहा था और अपनी साली की शादी में शिरकत करने आया था । युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र रूपलाल उम्र लगभग तीस साल है जो ओमान मे नौकरी करता है ।

युवक पिछले कल शुक्रवार को कुठेड़ा हास्पिटल में दवाई लेने गया था और अपना चैकअप करवाने की बात कर रहा था और डाक्टरों को एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने को बोल रहा था । युवक सामान्य दवाई लेकर वापस घर लौट आया था और शाम को एंबुलेंस को फोन पर जानकारी दी लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया। युवक के द्वारा सुबह संपर्क करने पर 108  एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया है और आइसोलेशन वार्ड पर रखा गया है । युवक को कोरोना है यह नहीं यह रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकती हैं ।