हिमाचल आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में शीश नवाया। उनके साथ उनकी पत्नी और तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे। नड्डा ने मंदिर में शीश नवाने के साथ आरती भी की।
इससे पहले नड्डा देर रात करीब साढ़े 11 बजे शिमला रिज मैदान पर घूमने निकले थे। पहले बैठकों का दौर चलता रहा जिसके बाद नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई नेताओं के साथ शाम की सैर का आनंद उठाया।