Follow Us:

भाजपा के मंथन का दूसरा दिन, खन्ना बोले- ‘किसी का इस्तीफा व्यक्तिगत नाराजगी’

पी.चंद |

शिमला में भाजपा के मंथन का आज दूसरा दिन है. हार से सबक लेकर 2022 के मिशन रिपीट को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस मंथन को लेकर हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना की प्रतिक्रिया सामने आई है.

 

अविनाश राय खन्ना का कहना है कि भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो. उनका कहना है कि भाजपा ने हर वर्ग के लिए काम किया है. आगे भी पार्टी नए जोश के साथ काम करेगी. खन्ना ने आगे कहा कि भाजपा कोर ग्रुप से लेकर कार्यसमिति की बैठकों में मंथन चल रहा है.

 

उन्होंने कृपाल परमार और पवन गुप्ता के इस्तीफे को लेकर कहा कि किसी की व्यक्तिगत नाराजगी हो सकती है पार्टी से नहीं. भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पीटरहॉफ शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में चल रही है.

 

 

दूसरे दिन की बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कापूर, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, कमलेश कुमारी, प्रवीण शर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितेन कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मि सूद, मंत्री राजीव सहजल, राकेश पठानिया, वीरेंद्र कंवर, गोविंद ठाकुर, बिक्रम ठाकुर, मोहिंद्र सिंह ठाकुर एवं सुरेश भारद्वाज मौजूद हैं.