BJP Protest in Dharamshala: धर्मशाला के तपोवन में स्थित जोरावर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश आंदोलन का आयोजन किया है। इस आंदोलन को कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल की नाकामियों के विरोध के रूप में मनाया जा रहा है। कांगड़ा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जुटे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए 10 झूठी गारंटियां दीं, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगारों को हर साल एक लाख नौकरियां और महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने के वादे अधूरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल महंगाई, कर्ज, और विफलताओं से भरे रहे हैं।
त्रिलोक कपूर ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में हिमाचल में बनने वाले सीमेंट की कीमत चार बार बढ़ाई गई है, जिससे सीमेंट की एक बोरी की कीमत 445 रुपये तक पहुंच गई। बिजली सब्सिडी बंद करने और पानी के शुल्क में बढ़ोतरी से ग्रामीण आबादी पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। इसके अलावा, टीसीपी नक्शे पास करवाने की फीस तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 16 हजार रुपये कर दी गई है।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में 27,465 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, फिर भी विकास कार्यों के लिए बजट का अभाव है। इसके बावजूद, सरकार ने दो साल का जश्न मनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए।
जोरावर स्टेडियम में आयोजित इस जन आक्रोश आंदोलन को जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल संबोधित करेंगे। बीजेपी ने सभी विधायकों को प्रदर्शन में भीड़ जुटाने का निर्देश दिया है।