हिमाचल में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है। बगावत पर उतर आए बीजेपी के नेता पार्टी की मुश्किलें बड़ा सकते है। कांग्रेस के 6 बागियो को टिकट मिलने से बीजेपी नेता पार्टी छोड़ने से भी परहेज नही कर रहे है। अब धर्मशाला से भाजपा नेता राकेश चौधरी ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस के बागी सुधीर को बीजेपी का टिकट देने को लेकर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें चाय से मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंका है। उन्हें विश्वास में लिए बिना सुधीर को टिकट देकर उनके साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी उनके संपर्क में है, अगर कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलता है तो वह अवश्य कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे नहीं तो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस बागी रवि ठाकुर को बीजेपी का टिकट मिलते ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामलाल मारकंडा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने ये भी कह दिया है कि वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं।
अब दिलचस्प बात यह होगी कि क्या सुधीर शर्मा धर्मशाला से भाजपा पार्टी को जीत दिला पाएंगे।
क्या हाईकमान ने जो इन लोगो पर भरोसा जताया है इस पर खरा उतर पाएंगे।