हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के बाद से बीजेपी के अंदर उथल पुथल का दौर जारी है. हिमाचल में बीजेपी उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. जिसके बाद से पार्टी आलाकमान के पास लगातार मंत्रियों की क्लास लग रही है. दो दिन पहले ही दो मंत्रियों को दिल्ली तलब किया गया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की थी.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी जल्द ही दिल्ली बुलाया जा सकता है. खबर ये भी है कि कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. क्यों कि जिन मंत्रियों को उपचुनाव में जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वो उस जिम्मेदारी में फेल साबित हुए हैं.
अब इसी बीच खबर ये है कि चंडीगढ़ में होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश में बड़ा उलटफेर हो सकता है. उपचुनाव में हुई हार के बाद प्रदेश में बड़े राजनीतिक उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इसी बीच चंडीगढ़ में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक का रद्द होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.