Follow Us:

बेरोजगारों को लेकर सुक्खू सरकार बोल रही है झूठ: भाजपा

|

पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देने पर जवाब दे सरकार: भाजपा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पुरा होने जा रहा है. विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर हमले तेज कर दिए है. भाजपा कांग्रेस सरकार को चुनावों से पहले दी गई दस गारंटीयों को पुरा करने पर सवाल पूछ रही है. सबसे बड़ा सवाल प्रदेश के दस लाख बेरोजगार युवाओं के रोज़गार के वायदे को लेकर पूछा जा रहा है.

भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने आरोप लगाया की बेरोजगारों पर सुक्खू सरकार झूठ बोल रही है. जबकि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने पहली ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख नोकरियां देने का वायदा किया था. सरकार बताए की अब युवाओं का रोज़गार कहाँ हैं.63 स्टोन क्रशर को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा सरकार के दौरान घोटाले की बात पर धर्माणी ने कहा की 63 स्टोन क्रशर यदि गैर कानूनी चल रहे थे तो सरकार जांच कर कार्यवाही करे. सरकार को कौन रोक रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान कर्ज पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अभी तक 12 हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सरकार को इस पर भी अपनी स्थिति साफ़ करनी चाहिए.