Follow Us:

हिमाचल प्रदेश में हावी हो रहा माफिया राज: बिंदल

|

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में माफिया हावी होता हुआ नजर आ रहा है. देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और इसमें प्रदेश को दहला दिया है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बीबीएन में बंदूक से शूटिंग की घटना ने शूटिंग प्रकरण को एक नया मोड़ दिया है. प्रदेश में गुंडातत्व हावी है और इससे प्रदेश में भय का माहौल पैदा हुआ है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि राज्य में माफिया को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है.

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बिलासपुर में भी कोर्ट के बाहर गोली कांड हुआ. इस पूरे मामले को लेकर बिलासपुर से बीजेपी से विधायक त्रिलोक जामवाल और दून विधायक राम कुमार ने डीसी और एसपी को पहले ही सूचित कर दिया था कि इन क्षेत्रों में इलीगल आर्म्स वाले लोग पाए जा रहे हैं. इसकी सूचना प्रशासन के पास भी थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. बिंदल ने ऐसी करीब 20 घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें स्थानीय लोगों, विदेशी नागरिक, टैक्सी चालक, व्यापारी और महिलाओं की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटनाएं सिर्फ जून महीने में ही हुई हैं. इससे प्रदेश सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं.