Follow Us:

RSS के नियंत्रण में जा रही शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी बढ़ेगी: राहुल गांधी

|

  • शैक्षणिक संस्थानों पर कब्जे का लगाया आरोप

  • पेपर लीक और भेदभाव के खिलाफ छात्रों के साथ खड़े रहने का वादा



Education System Crisis India: लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी के कारण देश के शैक्षणिक संस्थानों में धांधली और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है

सोमवार को जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों द्वारा आयोजित संसद मार्च में राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस शिक्षा व्यवस्था को नियंत्रित कर रहा है, जिससे देश की शिक्षा प्रणाली कमजोर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर आरएसएस से जुड़े लोग बनाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है

पेपर लीक और भेदभाव का आरोप

राहुल गांधी ने सरकार पर पेपर लीक जैसी घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा,
“छात्र पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाते हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है। आरएसएस की विचारधारा के लोग शिक्षा व्यवस्था को अपने नियंत्रण में लेकर इसे बर्बाद कर रहे हैं।”

शिक्षा संस्थानों में RSS का बढ़ता प्रभाव

राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत के अधिकांश विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर आरएसएस से जुड़े लोग हैं, और भविष्य में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा प्रणाली पर आरएसएस का पूर्ण नियंत्रण हो गया, तो देश में बेरोजगारी बढ़ेगी और देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा

मोदी सरकार पर सीधा हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,
“कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले पर भाषण दिया, लेकिन वे बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते। भाजपा का मॉडल है – अडानी को देश का धन और आरएसएस को देश के सभी संस्थान सौंप देना। हम इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।”

उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और अपनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विपक्ष छात्रों के इस संघर्ष में उनके साथ है