शिमला, ब्यूरो
शिमला के विली पार्क में भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित कई विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि यह सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
बैठक में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की योजना पर भी चर्चा हुई। 11 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायक, प्रत्याशी और प्रदेश पदाधिकारी राज्यपाल को कांग्रेस सरकार की विफलताओं और काले चिट्ठों का ब्यौरा देते हुए ज्ञापन सौंपेंगे।
इसके अलावा, आगामी विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। भाजपा विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का निर्णय लिया है। साथ ही, 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने वर्तमान सरकार को हिमाचल प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया। उनका कहना है कि इस सरकार ने कोई ठोस कार्य नहीं किया है, लेकिन अपने प्रचार-प्रसार पर भारी खर्च किया है।