BJP protest Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को लेकर जनता में आक्रोश के बीच भारतीय जनता पार्टी 9 दिसंबर को प्रदेशभर में आक्रोश धरना प्रदर्शन करेगी। हमीरपुर जिला मुख्यालय में इस धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक आशीष शर्मा ने की। बैठक में भाजपा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, पार्टी के विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल हुए।
भाजपा का यह धरना प्रदर्शन हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 2,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। चुनावी वादों को पूरा न करने, बेरोजगारी की बढ़ती समस्या, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन न देने जैसे मुद्दों को लेकर जनता में गुस्सा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह असफलता दिखाई है। भाजपा के नेता प्रदेशभर के हर जिले में प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। हमीरपुर में यह प्रेस वार्ता 8 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर की अगुवाई में होगी।
बैठक में भाजपा नेता अनिल धीमान, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, महिला मोर्चा की अध्यक्षा अर्चना चौहान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…
Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…
Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…
Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…
Sainik School Admission 2025: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन…
ITBP Recruitment 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने हैड कांस्टेबल (मोटर मेकेनिक) और…