Follow Us:

“भाजपा का मिशन रिपीट नहीं, बल्कि डिलीट होगा”

Jasbir kumar |

प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण कुमार चौधरी ने जमकर बीजेपी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मिशन रिपीट नहीं. बल्कि डिलीट होगा. क्योंकि भाजपा ने प्रदेश में कोई भी विकासात्मक कार्य नहीं किए हैं.
महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा भाजपा सरकार में मिला है. बीते 5 वर्षो में भाजपा सरकार ने हिमाचल में कोई काम नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में भर्ती घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और पेपर लीक घोटाला सामने आए हैं. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी. क्योंकि हिमाचल की जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है और उन्हें लोगों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र दत्त लखन पाल ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं. लेकिन भाजपा ने बीते 5 वर्षो में कोई काम नहीं किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर बीते 4 वर्षो में एक बार बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. लेकिन कोई विकासात्मक कार्य उनके द्वारा बड़सर को नहीं दिए गए.
भाजपा द्वारा दिए गए बयान पर की कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक कुछ नही किया है. तो उस पर पलटवार करते हुए कृष्ण चौधरी ने कहा कि हिमाचल में सभी कार्य कांग्रेस पार्टी की देन है. चाहे स्कूल हों या स्वास्थ्य सुविधाएं हों. उन्होंने भाजपा से पूछा है कि वह अपने कार्यकाल की कोई बड़ी उपलब्धि बता दें. जो भाजपा ने की हो.
प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र दत्त लखन पाल की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता का उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात एक कर के उनके प्रचार और प्रसार में जुटे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई 10 गारंटियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. उसी के दम पर कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी.
बडसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी इंदद्रत लखनपाल के प्रचार में बेटी के साथ साथ पत्नी ने भी पूरा जिम्मा संभाला हुआ है. दिन भर इंद्रदत लखनपाल के लिए चुनावी प्रचार कर रही पत्नी उषा लखनपाल और बेटी के द्वारा भी प्रचार कर वोट मांगे जा रहे है.
कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक इंद्रदत्त लखन पाल की पत्नी उषा लखन पाल भी अपने पति के लिए चुनाव में जुड़ चुकी है. घर-घर जाकर अपने पति के लिए वोट की अपील कर रही है.
उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता का पहले भी उन्हें आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा. उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.