National Ayurveda Day celebration: राजकीय आयुर्वेद अस्पताल बिझड़ी में 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर रक्तदान और बहुविशेषज्ञता चिकित्सा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का विषय “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” निर्धारित किया गया है।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का आयोजन धनवंतरि जयंती के दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगा। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, आंख, नाक, कान रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ तथा आयुर्वेद की प्राचीन विधियों जैसे अग्निकर्म और रक्त मोक्षण का उपचार उपलब्ध होगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृज नंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर सभी के लिए खुला है, और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।