Follow Us:

नगरोटा बगवां में रक्तदान शिविर कल, इस महादान में सभी दें अपनी भागीदारी

DESK |

नगरोटा बगवां। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की जयंती पर हर वर्ष मनाए जाने वाले बाल मेले को लेकर मंगलवार को बाल मेला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड और महासचिव अरुण कटोच ने संयुक्त प्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 24 जुलाई को ओबीसी भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मिलाप शर्मा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 25 ओर 26 जुलाई को डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा करेंगे। 26 जुलाई को मेडिकल कैंप का उद्घाटन राजेश धर्माणी तकनीकी शिक्षा मंत्री करेंगे। 26 को ही स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्घाटन एस पी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री करेंगी।
27 जुलाई को यादविंदर गोमा आयुष मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। 27 को बाल मेले के समापन पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बाल मेले में बच्चो के लिए ऊंट ,हाथी ,आइस्क्रीम, झूले, जलेवी, आदि का भी विशेष प्रबंध किया गया है। 27 जुलाई को वालीवुड के कलाकार और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर बाल मेले की शोभा बढ़ाएंगे। बाल मेले के मुख्य चीफ पेटर्न और मुख्य सरंक्षण केबिनेट मंत्री आर एस बाली की उपस्थिति में और उनकी देख रेख में ही सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे। बाल मेले में सभी के लिए कांगड़ी धाम का विशेष आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, महासचिव अरुण कटोच , अजय सिपहिया, नरेंद्र धीमान, हंस राज,कैप्टन ओंकार, अमित शर्मा वाइस चेयरमैन, अंजना कुमारी बीडीसी अध्यक्ष, कुनता देवी महिला कांग्रेस प्रधान, दिवाकर , अविनाश उपाध्याय, विपिन,राजिंद्र , कुलदीप जोंकी , सुमीतर मसंद, रविंद्र सैनी, कुलदीप कुमार मसल, अशोक गौतम,सुरेश कोंडल, अमरजीत, लाल मन, ओंकार जिला परिषद सदस्य, मेहर चंद,अशोक सरोतरी,आदि उपस्थित रहे।