ब्लड डोनर हरीश कुमार एक रक्त सेवा मुहिम से जुड़े हैं। जिसमें उन्होंने पिछले 4 सालों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों और गांव में जगह-जगह रक्तदान करने वाली संस्थाओं को तैयार करके रक्त की कमी को पूरा करवाया है। उनके इन कार्य से प्रभावित होकर शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया और उनके कामों की सराहना की गई।
कांगड़ा के रहने वाले हरीश कुमार ने बताया कि उनका मकसद रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिसके लिए हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों के लिए भी रक्त की कमी के लिए सहयोग करते हैं। उन्होंने रक्तदान महादान के साथ-साथ 2017 में अपने नेत्रदान करने का भी फैसला लिया था। उनकी इस मुहिम में अब तक कैंप और रोजाना रक्त की आवश्यकता के द्वारा उन्होंने लगभग 10000 यूनिट से भी ज्यादा रक्त मुहैया करवाया है।