Follow Us:

बच्चों ने वार्षिक समारोह में दिखाई अपनी प्रतिभा, एसडीएम ने वितरित किए पुरस्कार

|

  • ब्लू स्टार स्कूल में मनाया गया 45वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

  • एसडीएम संजीत सिंह रहे मुख्य अतिथि, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

  • स्कूल ने शैक्षिक, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन परिणामों की जानकारी दी


Blue Star School Annual Ceremony: हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में 45वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में जिला हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इनमें भारतीय लोक नृत्यों जैसे पहाड़ी नाटी, हरियाणवी, राजस्थानी और गुजराती नृत्य शामिल थे, साथ ही छात्रों ने “इफेक्ट्स ऑफ सोशल मीडिया” जैसे गंभीर विषयों पर स्किट भी प्रस्तुत की।

समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिससे पंडाल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उप प्रधानाचार्य इंजीनियर विकास दीक्षित ने बताया कि स्कूल न केवल अकादमिक, बल्कि खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर अव्‍वल है। 32वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में विद्यार्थियों ने साइंस स्किट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि संजीत सिंह ने विद्यार्थियों की सफलता को सराहा और पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन लता ने अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि ब्लू स्टार स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।