Follow Us:

हिमाचल में भी दिखने लगा डेथ गेम का कहर, सहमे लोग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दुनिया भर के सैकड़ों बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाली ब्लू व्हेल गेम का खतरा अब हिमाचल में दिखने लगा है। सोलन में एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे इस गेम के चक्कर में फंसते जा रहे हैं। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की  है, ताकि कोई अनहोनी न हो।

जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ बच्चों ने अपनी बाजुओं पर ब्लेड से ब्लू व्हेल बनाने की कोशिश की है। इस घटना का पता तब चला एक बच्चे के पेरेंट्स ने उसकी बाजू पर यह आकृति बनी देखी। पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दोस्तों के मोबाइल या साइबर कैफे में जाकर यह जानलेवा गेम खेलता है। बच्चे ने बताया कि उसके दोस्त भी यह गेम खेलते हैं। इस घटना के बाद बच्चों के परिजन सहमे हुए हैं और स्कूल प्रशासन से बच्चों पर कड़ी नजर रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि हिमाचल की CID ने एडवायजरी जारी की थी। यह एडवायजरी एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल की ओर से जारी की थी। एडवायजरी के जरिये स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों को जरूरी हिदायतें जारी की गई थीं।