हिमाचल प्रदेश सरकार ने बोर्डों के चेयरमैन की पहली घोषणा कर दी है। शुक्रवार खुशी राम बालनाटा को 'हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड,' शिमला का चेयरमैन बना दिया गया। इस बैंक के चेयरमैन पद पर खुशी राम दूसरी बार पदभार संभालने जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बोर्ड के लिए चेयरमैन की यह पहली घोषणा है। खुशी राम के चयन को लेकर भी बीजेपी में सत्ता का दृष्टिकोण उजागर होता है। रोहड़ू के रहने वाले खुशी राम का लगाव बीजेपी में शांता कुमार गुट के साथ रहा है। ऐसे में पहली नियुक्ति पार्टी के सियासी वर्चस्व को भी दिखा रहा है।
खुशी राम की नियुक्ति की शुक्रवार शाम नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई। इस नोटिफिकेशन में हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट, 1968 ( सेक्शन-34 (2AA) का हवाला देकर उनकी नियुक्ति की गई है।