हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। एसएपीसीएल कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों के (216) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
एसएपीसीएल कंपनी के रिक्रूटमेंट अधिकारी विनीत कुमार गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सुरक्षा रक्षक, सिविल इंजीनियर, गेटमैन सुपरवाइजर, मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा, प्लांट स्टोर हेड, कस्टमर केयर हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, मीटर रीडर एग्जीक्यूटिव, कंपनी क्लर्क, जनरेटर कंट्रोलर, टाइमकीपर, एरिया सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटीआई आल ट्रेड पासआउट, ड्राइवर, बेलदार कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
अभ्यर्थी यहां करें आवेदन:- इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी एसएपीसीएल कंपनी की जीमेल आईडी:- [email protected] एवं कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
जबकि ड्राइवर पद के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी गई है .अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई सर्टिफिकेट, बीई, बीटेक, एमकॉम, बीकॉम, पीजीडीसीए, एमसीए, इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना अनिवार्य किया गया है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का सर्टिफिकेट व किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया/कौशल परीक्षा/मौखिक/ व्यक्तिगत साक्षात्कार/ लिखित परीक्षा आदि के आधार पर ही किया जाएगा।
इस भर्ती की लिखित परीक्षा में जीके, सामान्य वित्तीय ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, गणनात्मक क्षमता, और रिजनिंग व कंप्यूटर एटीट्यूड के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। जबकि लिखित परीक्षा सितंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी. कंपनी द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ एडमिट कार्ड/ इनरोलमेंट नंबर अभ्यर्थियों की जीमेल आईडी पर बता दी जाएगी। इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया अक्टूबर माह में प्रायोजित की जाएगी।
एसएपीसीएल कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार 525 सीटीसी कॉस्ट टू कंपनी रुपए प्रति माह से लेकर 26 हजार 680/-कॉस्ट टू कंपनी रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अन्य वित्तीय लाभ भी कंपनी द्वारा दिए जाएंगे. कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, नाहन, सोलन, कलाअंब, उन्ना , कुल्लू ,शिमला, में कहीं पर भी तैनाती दी जा सकती है। सिलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कंपनी के प्लांट से नियुक्ति के दिन ही मिलेंगे। यह सभी पद स्थाई तौर पर ही भरे जाएंगे।
आपको बता दें कि यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी वायर, सूती धागा उद्योग बनाना, कैंडल, प्लास्टिक के डिब्बे, डिटरमिन कोलगेट, डेटॉल साबुन, कच्ची पेंसिल बनाने का कार्य करती है। इस कंपनी की हिमाचल में 10 प्लांट स्विमिंग मिल, टेक्सटाइल मिल्स का कार्य करती है। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, दुर्घटना बीमा, ओवरटाइम, इंसेंटिव, बोनस, रहने खाने की कैंटीन सुविधा निशुल्क मिलेगी। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए 8091424066 पर पर संपर्क सकते हैं।