पांवटा साहिब से शिमला के लिए चली एचआरटीसी की बस की लादू के समीप ब्रेक फेल हो गई। बुधवार सुबह पौने 6 बजे बस में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत ये रही कि चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 50 सवारियां बैठीं थीं। जानकारी के मुताबिक पांवटा-नाहन-शिमला रूट पर चली सुपरफ़ास्ट बस की सुबह-सवेरे चलते-चलते ब्रेक फेल हो गई। गनीमत ये भी रही कि नाहन से जाते वक्त उतराई वाली सड़क पर ब्रेक फेल नहीं हुआ।
नाहन से करीब 11-12 किलोमीटर दूर शिमला जाते समय लादू के पास पहुंचते नाहन डिपो की बस (एचपी 18बी-6395) के चढ़ाई में ब्रेक फेल हो गए। हालांकि चालक ने हड़बड़ाहट में हैंड ब्रेक नहीं लगाई और गाड़ी न्यूट्रल हो गई। इसके बाद चालक ने पीछे जाती बस को एक पहाड़ी से टकरा दिया। ऐसे में कई लोगों की जान बच गई। पीछे बैठी सवारियों को मामूली चोटें आने की भी सूचना है।
उधर, आरएम रशीद शेख ने बताया कि वे मौके पर हैं। तुरंत ही दूसरी बस में सवारियों को गंतव्य की ओर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चालक हैंड ब्रेक नहीं लगा पाया। ऐसे में बस न्यूट्रल हो गई। बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा। सभी सवारियां सुरक्षित हैं।