Follow Us:

रिज पर ट्रकों को दौड़ाना, शिमला की सुरक्षा को बड़ा खतरा! पूर्व उपमहापौर बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई नहीं तो कोर्ट जाएंगे

|

Shimla Ridge Tank safety breach: देश दुनिया में अलग पहचान रखने वाली हिल्‍स क्‍वीन शिमला की शान रिज मदान में ट्रक दौड़ाने के वायरल वीडियो ने तूफान खड़ा कर दिया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगर निगम शिमला के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने शिमला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने ट्रक और क्रेन मालिकों, वाहनों को रिज में प्रवेश देने वाले पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पंवर ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए, तो वह प्रदेश उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

बता दें कि रिज मैदान के टैंक वाले हिस्से में किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध है, क्योंकि यहां 4.5 एमएलडी पानी की क्षमता वाला टैंक स्थित है। अगर इस संरचना को कोई नुकसान होता है, तो यह शिमला शहर के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इसके बावजूद, टैंक पर ट्रक दौड़ने की घटना ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर किया है।

प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा भी रिज मैदान पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके, यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। टिकेंद्र पंवर ने आरोप लगाया कि ऐसी गतिविधियां न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि शहरवासियों की जिंदगी को भी खतरे में डालती हैं।

उन्होंने कहा कि रिज पर बने टैंक का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसका कोई भी नुकसान पूरे शहर को संकट में डाल सकता है। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का गंभीर मामला है।