Follow Us:

ब्रेकिंग: हिमाचल में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज़ सुरक्षित, नेगेटिव आई रिपोर्ट

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में आए 3 संदिग्ध मामलों पर राहत भरी ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 3 संदिग्ध मरीज़ों की रिपोर्ट आ गई है जिसमें कोरोना वायरस नेगिटिव है। यानी की तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। टांडा में 2 मरीज़ों को घर के लिए शिफ्ट कर दियागया है जबकि शिमला में मरीज़ को जल्द डिचार्ज कर दिया जाएगा।

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य आरडी धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी मामला पॉजिट‍िव नहीं है। तीनों संदिग्‍ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। टांडा में उपचाराधीन मां बेटी इटली से लौटी थीं, जबकि आइजीएमसी शिमला में भर्ती बिलासपुर का युवक दक्षिण कोरिया से लौटा था।