Follow Us:

ब्रेकिंग: 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 21 तारिख से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, कैबिनेट का फैसला

पी. चंद शिमला |

कोरोना के बीच जैसे ही प्रदेश को अनलॉक किया जा रहा है, वैसे ही सभी चीज़ों को भी खोलने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। अब प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्र स्कूल जा सकेंगे। 21 तारिख से कंटेनमेंट जोन में न आने वाले इलाकों में स्कूल खुलेंगे। आपको बता दें कि ये स्कूल केवल 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए ही खोले गए हैं जिसमें छात्र शिक्षकों से गाइडेंस ले सकेंगे। 

स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की जो SOP है उसे पूरी तरह फॉलो करना होगा। इसके साथ ही स्कूलों में 50 प्रतिशत ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ आ सकेगा। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों के लिखित कनसेंट लेना भी जरूरी होगी। साथ ही कैबिनेट में 7 जूनियर इंजीनियर को रेगूलर किया गाय है। थुनाग मंडी के बीएससी कॉलेज में फॉरेस्ट्री इन गवर्नमेंट के हॉनर्स की सुविधा दी गई है।