कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा जिला में हड़कंप मचा था। कोरोना वायरस को लेकर पहले भी टांडा अस्पताल में मामले आए थे। लेकिन कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की जांच की गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली है।
वहीं, प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं साथ में देश में कोरोना की स्थिति देखते हुए प्रदेश में मेले, त्योहार और खेलकूद प्रतियागिताएं स्थगित कर दी गई हैं। आगामी आदेश आने तक ये आदेश लागू माने जाएंगे। प्रदेश के सभी प्रकार के मेले, त्योहार और खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है।
जहां जनसमूह एकत्रित होता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय अवधि के लिए आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में जनसाधारण के लिए एकत्र न होने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें अपनी यात्रा अथवा आयोजनों को पुनर्नियोजित करने के लिए कहा जा रहा है। गौर हो कि मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में ऐसे संस्थानों की व्यवस्था की गई है, जहां संस्थागत निगरानी में रखा जाएगा, जहां कोरोना के खतरे को रोका जा सकेगा।