Follow Us:

हमीरपुर में लगेगी ब्रेस्ट कैंसर जांच करने की मशीन

नवनीत बत्ता |

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस के लिए अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मशीनें भी खरीदी गई हैं तथा इसी महीने  से स्वास्थ्य जांच अभियान आरंभ किया जाएगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच हजार गांवों को इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने गत चार सालों में करोड़ों रूपए के मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में  इन चिकित्सा संस्थानों से आगामी पांच वर्षों में हर वर्ष 750 एमबीबीएस डाक्टर बनकर निकलेंगे जिससे प्रदेश के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सों की कमी पूरी होगी तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।