<p>वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साइरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी। इसके बाद तीर्थन घाटी के दुर्गम गांव शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को सुविधा होगी।</p>
<p>उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और प्रदेश सरकार इसे एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी। इससे यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी। वन मंत्री ने कहा कि तीर्थन घाटी के सभी दुर्गम गांवों को सड़कों और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी लगातार प्रयासरत हैं और उनके इन प्रयासों के सराहनीय परिणाम सामने आने लगे हैं।</p>
<p>इस मौके पर गोविंद सिंह ने शिल्ली के मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों तथा चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया।</p>
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…