Triund trekking accident: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध त्रियुंड ट्रैक पर ब्रिटेन से आए दो पर्यटकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान थॉमस हैरी के रूप में हुई है, जबकि घायल रॉबर्ट जॉन एमर्टन का जोनल अस्पताल धर्मशाला में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, दोनों पर्यटक स्नोलाइन से ट्रैकिंग करते हुए थाथरी पहुंचे थे। वहां से धर्मशाला लौटते समय एक पर्यटक दुर्घटना का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना उन्होंने खुद धर्मशाला पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। हालांकि, सोमवार को जब दोनों को रेस्क्यू कर धर्मशाला लाया जा रहा था, तब रास्ते में ही थॉमस हैरी की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा खाई में गिरने की वजह से हुआ लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
बिना अनुमति ट्रैकिंग पर गए थे विदेशी नागरिक
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों ब्रिटिश नागरिकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर लगे प्रतिबंधों की जानकारी नहीं थी। दो दिन पहले ही वे धर्मशाला पहुंचे थे और बिना किसी गाइड या प्रशासन की अनुमति के ट्रैकिंग पर निकल गए। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और घायल पर्यटक के स्वस्थ होने के बाद उससे विस्तृत जानकारी ली जाएगी।



