Follow Us:

मनाली-लेह मार्ग बहाल, जल्द ही शुरू होगी पर्यटक वाहनों की आवाजाही

गौरव |

कुल्लू में मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया है। जल्द ही इस मार्ग में सैलानियों के वाहनों की आवाजाही आरंभ हो जाएगी और सैलानी लेह मार्ग के सुहाने सफर का आनंद उठा सकेंगे।

फिलहाल, बीआरओ के 38 बीआरटीएफ ग्रेफ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग वाया सरचू को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है और जल्द ही इस मार्ग में पर्यटक वाहनों की आवाजाही आरंभ हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि हालांकि लाहौल को मनाली से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा को बीआरओ ने 5 अप्रैल को ही बहाल कर दिया था लेकिन लेह मार्ग की बहाली का कार्य जारी था और अब लेह मार्ग को भी बहाल कर दिया गया है। मनाली लेह मार्ग  दिसंबर माह से पूरी तरह यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

बर्फबारी होने के कारण यह मार्ग बीआरओ ने दिसंबर महीने से यातायात के साथ साथ पैदल आवाजाही के लिए भी बंद कर दिया था और उसके बाद बीआरओ ने पहली अप्रैल से इस मार्ग को बहाल करने का कार्य आरंभ किया था और अब बीआरओ ने इस मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया है।