11 दिन की कढ़ी मेहनत के बाद गुरुवार को बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया है। मार्ग खुलते ही बीआरओ ने प्राथमिक्ता के आधार पर सेना के वाहनों को बारालाचा दर्रे के आर-पार करवाया। अगर मौसम ऐसे ही मेहरबान बना रहा तो शुक्रवार से बारालाचा दर्रे में सभी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद 17 अक्टूबर को ये मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था।
बारालाचा सहित तंगलांग ला और लाचुंला सहित ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई थी, जिस कारण मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया था और जांस्कर कारगिल सहित लेह लद्दाख के बहुत से लोग मनाली व कुल्लू में फंस गए थे। मार्ग बंद होने से भारी संख्या में वाहन यहां फंस गए थे। हालांकि मार्ग बहाली के लिए बीआरओ की टीम यहां 24 अक्टूबर को पहुंच गई थी, लेकिन एक बार फिर मौसम खराब होने के कारण मार्ग बहाली में देरी हुई। वहीं, अब मार्ग खुलने से लोगों ने भी राहत की सांस जरूर ली है।