बड़े बुजुर्गों का कहना है कि नेकी कर और कुएं में डाल । लेकिन लोग एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने से भी परहेज नहीं कर रहे । जयसिंहपुर उपमंडल मे चाहे विधायक कांग्रेस पार्टी से रहा हो चाहे बीजेपी पार्टी से लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने अपनी तरफ से कोई कोशिश नहीं छोड़ी ।
लेकिन कुछ शरारती तत्वों को पूर्व विधायक द्वारा किए गए उद्घाटन पसंद नहीं आ रहे हैं और वहीं, उद्घाटन पट्टिकाऐं तोड़ी जा रही है। जयसिंहपुर के कोसरी गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कोसरी गुलेहड भाटी कर्णघट रोड का 29 दिसंबर 2016 को उद्घाटन किया था और लोगों को सड़क मार्ग की सौगात दी थी । जिसके बिना क्षेत्र बासियों को कई मुश्किलों का सामना पड़ता था।
लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा विधायक और मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह के द्वारा किए गए मार्ग की उदघाटन पटिका को तोड़ दिया गया। यहां तक जिस दीवार पर उसको लगाया गया था उसको भी गिरा दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा जिसे राजनितिक द्वेष की भावना से भी जोडा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी संपति को नुकसान भी पहुंचाया गया है।
गौरतलव है कि यह इस तरह की दूसरी घटना है इससे पहले चोआं धुपकियारा में कुछ महीने पहले पुली के शिलान्यास की पटिका तोड़ी गई थी । जो विकासात्मक और सकारात्मक राजनीति की बजाए बदले की भावना से प्रेरित हो कर कार्य लग रहा है। जो कहीं न कहीं विकास की राह में रोड़ा भी बन रहे हैं।