राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर सूचना बोर्ड और साईन बोर्ड लगाए गए हैं इन पर प्राइवेट इंस्टिट्यूट और कॉलेज के पोस्टर लगे हुए हैं कुछ जगह पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन, शरारती तत्वों ने उन साइन बोर्डों को तोड़ दिया और काफी जगह से साइन बोर्ड के ऊपर बने हुए चित्रों को उखाड़ दिया है। जैसे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली के पास साइन बोर्ड लगाया गया है देखने को तो वह साइन बोर्ड है पर सोचने की बात यह है कि उस पर कोई भी चित्र नहीं है।
कुछ जगह पर निर्देश बोर्ड लगाए गए हैं उन पर कॉलेज और प्राइवेट इंस्टिट्यूट के पोस्टर लगे हुए हैं जिससे गाड़ी चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
PWD के SDO संजय कुमार ने कहा कि सरकारी सूचना बोर्ड पर किसी भी तरह का पोस्टर लगाना अपराध है यदि इस तरह की कोई घटना है तो इन कॉलेज और इंस्टिट्यूट को चेतावनी दी जाएगी। इनको जल्दी ही हटा दिया जाएगा।