Follow Us:

हमीरपुर पहुंचे ब्रोंज मेडल विजेता ‘विकास ठाकुर’, कहा- देश को गोल्ड जीताना है अगला लक्ष्य

नवनीत बत्ता |

राष्ट्रमंडल खेलों में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कहा कि उनका सपना देश की झोली में स्वर्ण पदक डालना और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। विकास ठाकुर जिला हमीरपुर के गांव पटनौण के रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वीं राष्ट्रमंडल खेलों में 94 किलोभार वर्ग में हमीरपुर के विकास ठाकुर ने 351 किलो ग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया है।

विकास ठाकुर बुधवार 19 अप्रैल को अपने माता-पिता और बहन समेत पैतृक गांव पहुंचे। 'समाचार फर्स्ट' बातचीत के दौरान विकास ठाकुर ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोतसाहित करना चाहिए जैसे कि पंजाब और हरियाणा सरकार करती है।

विकास ठाकुर ने कहा कि उनका अगला मिशन एशियन गेम्स की तैयारी करना और देश के गोल्ड मेडल जीतना है। ठाकुर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हिमाचल भारत में टॉप कर सकता है बस खेल नीति में कुछ बदलाव की जरूरत है। वहीं, विकास ठाकुर ने सरकार की तरफ से दी जाने वाली सम्मान राशि के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।