Follow Us:

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत आशीष ने चमकाया प्रदेश का नाम

समाचार फर्स्ट |

सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष चौधरी ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत प्रदेश का नाम रोशन किया है। सुंदरनगर पहुंचने पर गांव वासियों ने आशीष का जारदार स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिन्ह और टोपी देकर सम्मानित किया। आशीष पहले भी हिमाचल को कई पदक दिला चुके हैं और भारत की तरफ से 6 बार इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।

आशीष मौजूदा समय में खेल के साथ-साथ मंडी जिला के धर्मपुर पहसील बेल्फेयर ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आशीष ने अपनी कामयाबी का श्रेय हिमाचल बॉक्सिंग फैडरेशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी व महासचिव सुरेन्द्र सांडिल, कोच नरेश वर्मा और माता पिता को दिया है।

आशीष ने युवाओं से पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की 18 नवंबर से भारतीय टीम का कैंप पटियाला में शुरू होने जा रहा है, उसी कैंप से वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेना और उसमें भारत को पदक दिलाना है।