Follow Us:

2024 में मिलेगी BSNL 5G सेवा, अगले 6 महीने में कनेक्टिविटी में भी आयेगा सुधार

|

शिमला: निजी दूर संचार कंपनियो के बाद अब बीएसएनएल भी 5G सेवाएं प्रदान करने जा रहा है। 2024 तक बीएसएनएल की 5 जी सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी। इसके अलावा बीएसएनएल अगले छ महीने में अपनी कनेक्टिविटी में भी सुधार करने वाला है ताकि कॉल ड्रॉप और सिग्नल की परेशानी से उपभोक्ताओं को न जूझना पड़े। यह बात आज शिमला में आयोजित बीएसएनएल के भारत फाइबर चैंपियनशिप लीग सम्मान समारोह 2023 के दौरान बीएसएनएल के सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने कही।

प्रवीण कुमार ने कहा कि बीएसएनएल ने आगामी 3 वर्षो में बीएसएनएल का टारगेट मार्केट शेयर 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का है जबकि हिमाचल में डेढ़ गुन्ना का टारगेट रखा गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सिग्नल को बेहतर बनाने के लिए लगभग 900 के लगभग स्थानों पर 4 सेचुरेशन की नई साइट तैयार की जा रही हैं जो 5 जी में भी अपडेट होंगी जिससे उपभोक्ताओं को बेहतरीन सिग्नल मिलेगा।इस दौरान बीएसएनएल ने देश भर में बेहतरीन काम करने वाले अपने एफटीटीएच के पार्टनर को सम्मानित भी किया।