BTS Mandi Reunion: मंडी के निजी होटल में बेसिक ट्रेनिंग स्कूल (बीटीएस) मंडी, जिसे अब डाइट मंडी के नाम से जाना जाता है, के 1991-1993 बैच के पूर्व प्रशिक्षु अध्यापकों ने लगभग 31 वर्षों बाद भव्य मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में 60-70 पूर्व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बीटीएस मंडी के दिवंगत प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप-प्रधानाचार्या सन्नो शर्मा उपस्थित रहीं, जबकि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या हेमलता और विदुला शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजक सुरेंद्र कुमार (पागल घायल मुसाफिर) ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी पुराने साथियों को जोड़ने का प्रयास किया गया।
समारोह में रमेश (लाहौल-स्पीति) और विनोद महंत (कुल्लू) ने गजलों की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। मंच संचालन सविता और संजीव शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शाल, टोपी, और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। उपस्थित प्रशिक्षुओं ने पुरानी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे से मिलकर अपने अनुभव साझा किए।
सभी प्रशिक्षुओं ने हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन का संकल्प लिया। अगला मधुर मिलन समारोह मई-जून 2025 में लाहौल-स्पीति में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, और लाहौल-स्पीति जिलों के प्रशिक्षु अध्यापक शामिल हुए। इस बैच के कई सदस्य आज शिक्षा और अन्य विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।