Follow Us:

हिमाचल को मिला बल्क ड्रग पार्क, पीएमओ से मिली मंजूरी

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क के रूप में बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश उधोग विभाग ये मांग उठा रहा था. बल्क ड्रग पार्क बनने से कच्चा माल अब उन्हें हिमाचल में ही मिल जाएगा. बल्क ड्रग पार्क ऊना में स्थापित किया जायेगा. बल्क ड्रग पार्क बन जाने से बीबीएन में स्थापित फार्मा हब को बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने हिमाचल के साथ गुजरात और आंध्र प्रदेश को भी यह सौगात दी है.

इस पार्क में 8000 करोड़ का निवेश होना है. जिसमें 1000 करोड़ भारत सरकार की ग्रांट इन एड होगी. इससे 15000 युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. हिमाचल फार्मा उत्पादन में देश और विदेश की जरूरत को पहले से पूरा करता है. बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ का फार्मा हब उत्पादन के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर है. जिसको आगे ले जाने के लिए पार्क अहम भूमिका अदा करेगा. पीएमओ से बल्क ड्रग पार्क को मंजूरी मिल गई है.