शिमला के मशोबरा के सायर मेले में झोटों की लड़ाई करवाने के मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सुनवाई 6 दिसंबर के लिए टल गई है। कसुम्पटी के रहने वाले सुनील मोहन जेटली ने इस मामले को लेकर पत्र लिखा था। जिसपर कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच ने यह आदेश पारित किए है।
बता दें 16 सितंबर को मशोबरा से करीब 2 किलोमीटर दूर तलाई स्थित माता भद्रकाली के प्रागण में झोटे लड़वाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के पशु क्रूरता रोकने के लिए जारी आदेश के बाद इस मेले में तीन साल से झोटों की लड़ाई बंद थी। याचिकाकर्ता ने कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह को ऐसे गैरकानूनी कार्यक्रम में भाग लेने, सायर मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को झोटों की लड़ाई का आयोजन करवाने वाले भगाली के बलदेव, घनाहट्टी के अमर सिंह, दहली से परस राम, शालाघाट से मस्त राम, नीन से देवी राम और अन्य जो मेले में अपने झोटे लाए थे तथा वहा मौजूद पुलिस वालों व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।