बर्फबारी से घाटी के भीतर बंद पड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवाएं एक सप्ताह बाद सोमवार से फिर शुरू होंगी। रविवार को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने टीम के साथ केलांग-उदयपुर सड़क का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार से केलांग-दारचा, केलांग-कोकसर और केलांग-उदयपुर के बीच निगम की नियमित बस सेवा शुरू होगी। पिछले 22 से 24 सितम्बर तक हुई बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा समेत घाटी के भीतर तमाम सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं जिस कारण निगम को अपनी बस सेवाओं को भी बंद करना पड़ा।
मनेपा ने बताया कि सड़कों के निरीक्षण के बाद त्रिलोकीनाथ,तिंदी और मयाड़ इलाके में भी जल्द ही बस सेवा को आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि उदयपुर-केलांग सड़क के बीच बर्फबारी के कारण कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां झुकी हैं जिससे बसों के संचालन में थोड़ी दिक्कत पेश आ रही है। मनेपा ने केलांग-उदयपुर सड़क से लगते ग्रामीणों से इन टहनियों को काटने की अपील की है।