Follow Us:

नीरथ में कार हादसे में दो की मौत, एक घायल और जैसघाटी में बस फिसलने से बड़ा हादसा टला

|

Himachal Snowfall Impact: सोमवार सुबह नीरथ के पास नेशनल हाईवे-5 पर एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस थाना रामपुर से मिली जानकारी के अनुसार, कार (एचपी 20जी-1010) रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी। कार में नेपाल मूल के तीन लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे नीरथ के पास परियोजना स्थल के पास कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कांगड़ा जिले के डमटाल निवासी 26 वर्षीय काकू सिंह और शिमला के कुमारसैन निवासी 21 वर्षीय राजू को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल दत्तनगर निवासी 21 वर्षीय अमर सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जैसघाटी: बर्फ पर बस फिसलने से टला बड़ा हादसा


शिमला से नेरवा वाया चौपाल चलने वाली बस सोमवार सुबह ठियोग के जैसघाटी में बर्फ जमी होने के कारण फिसल गई। गनीमत रही कि बस पहाड़ी की ओर घूमकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में 22 यात्री सवार थे, जिन्हें काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में अन्य साधनों से यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक तारादेवी डिपो पंकज ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के कारण 45 रूट प्रभावित हुए हैं। सड़कों पर फिसलन से आवाजाही में बाधा आई है। जैसे ही रोड क्लीयरेंस होगा, बस सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।