प्रदेश में कोरोना के आज 63 नए मामले सामने आए है। दोपहर तक आए मामलों में बिलासपुर में 3, कांगड़ा में 26, मंडी में 1, शिमला में 6 और सिरमौर में 27 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार दोपहर तक कोरोना संक्रमित 10 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें बिलासपुर में 1, किन्नौर में 1, कुल्लू में 2 और शिमला में 6 व्यक्ति शामिल है।
प्रदेश में दोपहर तक कोरोना को 330 लोगों ने मात दी है। इनमें बिलासपुर से 12, चंबा से 5, हमीरपुर से 44, कांगड़ा से 44, कुल्लू से 44, मंडी से 80, शिमला से 57, सिरमौर से 10, सोलन से 20, ऊना से 14 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26 हजार 260 हो गया है। इसमें से 4 हजार 913 मामले एक्टिव हैं। जबकि 20 हजार 933 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 388 लोगों की मौत हो चुकी है।