कांगड़ा: ब्यास नदी के किनारे जाने वाले लोगों के प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं. एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने कहा है कि ब्यास नदी के आस पास अब लोग ना जाएं, क्यूंकि पंडोह बांध के गेट खोल दिए गए हैं. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है और इसका बहाव भी तेज होने लगा है. इसके चलते कोई भी व्यक्ति ब्यास के किनारे ना जाए और साथ ही अपने पशुओं को भी नदी से दूर रखे.
उन्होंने डीएसपी देहरा, तहसीलदार देहरा, रक्कड़, जसवां, डाडासीबा, नायब तहसीलदार हरिपुर, प्रागपुर, थाना प्रभारी देहरा और हरिपुर, रक्कड़ के खंड विकास अधिकारियों को लोगों को सचेत करने के लिए कदम उठाने को कहा है जिससे किसी भी नागवार घटना के भय को टाला जा सके.