Follow Us:

हिमाचल में 2.59 लाख मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

|

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होना है और उपचुनाव के नतीजे 10 जुलाई को आएंगे. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 340 है. इनमें 2 लाख 55 हजार 417 सामान्य और 3 हजार 923 सेवा अहर्ता मतदाता शामिल हैं.
बता दे कि देहरा में पांच, हमीरपुर में तीन और नालागढ़ में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इन मतदाताओं के हाथ में है. तीनों विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही है.

वहीं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 हजार 831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 84 हजार 694 और हमीरपुर में 76 हजार 892 सामान्य मतदाता हैं. इसके अलावा देहरा में 1 हजार 826, हमीरपुर में 1 हजार 173 और नालागढ़ में 924 सेवा अहर्ता मतदाता हैं. वहीं, बात अगर मतदान केंद्रों की संख्या की करें तो, तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 315 मतदान मतदान केंद्र हैं. नालागढ़ में 121, देहरा में 100 और हमीरपुर में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 साल की उम्र के 6 हजार 523 मतदाता, 85 साल से ज्यादा उम्र के 3 हजार 334 मतदाता और 2 हजार 390 दिव्यांग मतदाता हैं. इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्र में 72 ऐसे भी मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, प्रपत्र 12- डी के तहत दिव्यांगों और 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा है. अब तक 85 साल से अधिक उम्र के 1 हजार 576 और 423 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है.