हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद फिर से मंत्रियों को दूसरी बैठक के लिए तलब किया गया। इससे पहले बैठक खत्म होने के बाद सभी मंत्री और अधिकारी अपने-अपने दफ्तरों या घरों के लिए निकल गए थे। लेकिन, चाय बागानों पर चर्चा छूट गई थी।लिहाजा, इस पर चर्चा के लिए सभी को तलब किया गया।
कैबिनेट की दूसरी बैठक में लगभग सभी सीनियर मंत्री और मुख्य सचिव समेत दूसरे अधिकारी तुरंत पहुंचे। पहली बैठक में गर्भवती महिलाओं को उनकी छुट्टियों को लेकर बड़ा तोहफा दिया गया। जिसमें उनकी छुट्टियां 135 से बढ़ाकर 180 कर दी गई हैं। वहीं, नौकरियों को लेकर भी कई विभागों में पिटारा खोला गया है।
पहली बैठक खत्म होने के बाद भी चाय बागान समेत दूसरे मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई थी। लिहजा, वक़्त की नजाकत को देखते हुए बिना देरी किए फिर से बैठक बुला ली गई। गौरतलब है कि बुधवार को होने वाली इस बैठक को वीरभद्र सरकार की आखिरी बैठक माना जा रहा है।