हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। इसके बाद माचल सरकार मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियम प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। VVIP व VIP की सुरक्षा के लिए 2 बुलेट प्रूफ़ वाहन SPG से लेने का निर्णय कैबिनेट में हो सकता है। इसके अलावा जेल में बंद कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है।
कैबिनेट में जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शहीद सतीश कुमार के नाम रखने और जिला बिलासपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेड़ी का नाम शहीद प्रताप सिंह के नाम पर रखने पर मुहर लग सकती है।
इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर एक प्रस्तुति दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक विधानसभा के सम्मेलन हाल में हो रही है। हालांकि विधानसभा में होने वाली कैबिनेट की बैठक का कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया जाता है।