Himachal Cabinet Meeting December 12: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 दिसंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, जो आगामी शीतकालीन सत्र और अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए अहम मानी जा रही है। यह बैठक सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित जश्न के ठीक एक दिन बाद होगी। बैठक में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र का एजेंडा तैयार करने के साथ-साथ विपक्ष को घेरने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शीतकालीन सत्र में भोटा चैरिटेबल ट्रस्ट से संबंधित बिल लाने की घोषणा की है। इस बिल का मसौदा इस बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, विपक्ष के तीखे तेवरों और हालिया हमलों को देखते हुए, सरकार शीतकालीन सत्र में अपनी रणनीति तय करने पर मंथन कर सकती है।
बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों की स्तरोन्नति, डाॅक्टरों के वजीफे और विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं। वहीं, पौंग बांध विस्थापितों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी मंत्रिमंडल चर्चा करेगा। रिपोर्ट में 6,736 परिवारों को भूमि आबंटन और शिकायत निवारण सेल गठित करने की सिफारिश की गई है।
मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा उपसमितियों के निर्णयों और शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक शीतकालीन सत्र से पहले सरकार के कार्यों और योजनाओं को दिशा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…
हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…
CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…
Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…
Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…
Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…