▪︎ 16 जून को धर्मशाला आईटीआई में फूड कोस्ट इंटरनेशनल के लिए कैंपस साक्षात्कार
▪︎ मैशिनिस्ट, फूड प्रोडक्शन, फिटर, इलैक्ट्रिकल व्यवसायों में प्रशिक्षित युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं
▪︎ चयनित अभ्यर्थियों को ₹18,729 मासिक वेतन, साक्षात्कार सुबह 10 बजे शुरू
शिवांशु शुक्ला, धर्मशाला
Dharamshala Campus Interview: राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), धर्मशाला में आगामी 16 जून 2025 (सोमवार) को एक विशेष कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार का आयोजन फूड कोस्ट इंटरनेशनल, जालंधर (पंजाब) कंपनी के लिए किया जा रहा है। यह साक्षात्कार उन युवक-युवतियों के लिए है जिन्होंने आईटीआई में मैशिनिस्ट, फूड प्रोडक्शन, फूड प्रोसेसिंग, फिटर या इलैक्ट्रिकल जैसे व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया कि इस साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों को 16 जून की सुबह 10:00 बजे तक संस्थान परिसर में पहुंचना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ₹18,729 प्रति माह वेतन दिया जाएगा, जो प्रारंभिक नियुक्ति के लिए एक आकर्षक पैकेज है।
उम्मीदवारों को अपने साथ दसवीं, जमा दो व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अनिवार्य रूप से लानी होंगी।
जो अभ्यार्थी अधिक जानकारी चाहते हैं वे संस्थान के दूरभाष नम्बर 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह अवसर उन अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा है जो तकनीकी प्रशिक्षण के बाद एक अच्छी कंपनी में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं।



