Follow Us:

31 मार्च तक सभी परीक्षा और प्रैक्टिकल रद्द, शिक्षकों की भी 31 तक अवकाश

पी. चंद, शिमला |

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने सभी कक्षाओं के किसी भी तरह की परीक्षाओं और प्रैक्टिकल पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। शनिवार को प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत ने लिखित आदेश जारी कर बताया कि 31 मार्च तक किसी भी कक्षा की परीक्षा और प्रैक्टिकल नहीं होंगे। स्कूलों के अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालयों पर भी आदेश लागू होंगे। शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार 31 मार्च तक सभी शिक्षक भी स्कूल नहीं आएंगे। इस दौरान सभी शिक्षकों से घर पर रहने की अपील की गई है।

प्रधान सचिव शिक्षा ने बताया कि सिर्फ वही शिक्षक, हेड मास्टर और प्रिंसिपल स्कूलों में आएंगे, जो प्रशासनिक कार्य देख रहे हैं। इन्हें भी स्वास्थ्य विभाग से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि अगर जिला उपायुक्त चाहें तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में शिक्षकों की सेवाएं ले सकते हैं। शिक्षा विभाग ने 30 मार्च तक सभी कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को भी रद्द कर दिया है।